लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के विवादित बयानों की बाढ़-सी आ गई है. चुनाव में समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने बीजेपी के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और गैरजिम्मेदाराना बयान देकर हलचल मचा दी है.
यूपी के कैराना लोकसभा सीट से एसपी प्रत्याशी नाहिद हसन ने मोदी व मायावती पर प्रहार किया. नाहिद ने एक सभा में कहा कि मायावती और नरेंद्र मोदी का रिश्ता पुराना है. एसपी नेता ने कहा, 'माया भी कुंवारी हैं और मोदी भी कुंवारे...दोनों का रिश्ता पक्का.'
नाहिद हसन ने कहा कि मायावती ने पहले उनके दादा से पंगा लिया था, दूसरी बार पिताजी से. उन्होंने कहा कि मायावती ने अब पंगा उनके साथ लिया है. सुर्खियां बटोरने के चक्कर में नाहिद यहां तक भूल गए कि अब तक उनकी मां BSP से ही सांसद रही हैं. नाहिद ने शामली में इंटर कॉलेज के पास एक सभा को संबोधित करते हुए ये बयान दिया.