उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी भले ही 2022 के विधानसभा चुनाव में 350 सीटें जीतने के बड़े-बड़े दावे करती रही हो, लेकिन हकीकत यही है कि वह अपने 403 उम्मीदवारों की सूची को पूरा करने के लिए अन्य पार्टियों के 'रिजेक्ट' को शामिल कर रही है.
यूपी के वरिष्ठ मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ''यहां तक कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सपा अध्यक्ष को धन्यवाद बोला है कि उन्होंने कांग्रेस के कुछ 'कायरों' को अपनी पार्टी में शामिल किया." उन्होंने कहा, "भानुमति का कुनबा सपा के लिए चुनाव नहीं जीत सकती."
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आगे कहा कि यह केवल अखिलेश की हताशा को प्रकट करता है जो बाएं और दाएं अन्य दलों के नेताओं को लेने में व्यस्त हैं. यह स्पष्ट रूप से दिखा रहा है कि 2022 के चुनावों में उनकी पार्टी के पास उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''प्रियंका ने अखिलेश को आइना दिखाया है कि वह उधार के कार्यकर्ताओं के बल पर बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का दावा कैसे कर सकते हैं.''
मालूम हो कि हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश यादव की दिल्ली से लखनऊ आने के दौरान एक फ्लाइट में मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद बताया गया था कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा था. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आने की वजह से सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. समाजवादी पार्टी ने हाल ही में बसपा से छह और बीजेपी के एक विधायक को अपनी पार्टी में शामिल किया है. पिछले कुछ दिनों में कई अहम नेता सपा का दामन थाम चुके हैं.