scorecardresearch
 

राहुल, मोदी, केजरीवाल पर बना व्यंग्य वीडियो हुआ फेसबुक पर सुपरहिट

चुनावी चकल्लस में पब्लिक नेताओं की भरपूर मौज लेती है. गोया पांच साल के आंसुओं की तैयारी हंस कर की जा रही हो. इस दौरान कई कार्टून, जोक्स और वीडियो की भरमार होती है. मेन डक नाम की मुंबई बेस्ड प्रॉडक्शन कंपनी ऐसा ही एक स्पूफ वीडियो इलेक्शन तमाशा के नाम से लेकर आई है. इसे लिखा है एक स्वतंत्र कॉपी राइटर सौरभ दीक्षित ने.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की आवाज सुनते ही रेस्तरां में बैठे राहुल गांधी हड़बड़ा गए
नरेंद्र मोदी की आवाज सुनते ही रेस्तरां में बैठे राहुल गांधी हड़बड़ा गए

चुनावी चकल्लस में पब्लिक नेताओं की भरपूर मौज लेती है. गोया पांच साल के आंसुओं की तैयारी हंस कर की जा रही हो. इस दौरान कई कार्टून, जोक्स और वीडियो की भरमार होती है. मेन डक नाम की मुंबई बेस्ड प्रॉडक्शन कंपनी ऐसा ही एक स्पूफ वीडियो इलेक्शन तमाशा के नाम से लेकर आई है. इसे लिखा है एक स्वतंत्र कॉपी राइटर सौरभ दीक्षित ने. सौरभ के मुताबिक आजकल ऐसी चीजें और दावे हो रहे हैं कि व्यंग्य़ खोजने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ता. हर शख्स की एक सोच है और वह उस पर अड़ा हुआ है. इसी अड़ने और लड़ने से बना है ये वीडियो.

Advertisement

वीडियो रिलीज होने के कुछ ही दिनों के भीतर सुपरहिट हो गया है. नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल की चुनावी चकल्लस पर व्यंग्य करता ये वीडियो 13 अप्रैल को यू ट्यूब पर अपलोड किया गया. इसे अब तक 1 लाख 67 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गिनती में तेजी से इजाफा हो रहा है क्योंकि वीडियो को फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है.

वीडियो में दिखाया गया है कि जब राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल एक ही रेस्तरां में पहुंचते हैं तो क्या होता है. राहुल बाबा गरीब के घर का यानी बाहर का खाना वहां खाने पर अड़े हैं. मोदी यहां भी चाय पर चर्चा कर रहे हैं और इस दौरान राहुल को तंग भी कर रहे हैं. और केजरीवाल, आम आदमी की औकात ही क्या है. कह झाड़ू लगाकर नीचे ही बैठे जा रहे हैं...अब और कहानी सुनाएंगे, तो आप हमारा मजाक बनाएंगे.

Advertisement

देखिए ये मजेदार राजनीतिक व्यंग्य वाला वीडियो

Advertisement
Advertisement