बीजेपी ने श्रीराम सेना के प्रमुख और 2009 के कुख्यात मैंगलोर पब हमले में आरोपी प्रमोद मुतालिक की पार्टी सदस्यता खारिज कर दी है. वह आज ही कर्नाटक के नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन उनके जैसी विवादित शख्सियत को पार्टी में लाने का सुषमा स्वराज और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विरोध किया था. पर्रिकर ने केंद्रीय नेतृत्व से मुतालिक की सदस्यता रद्द करने की मांग भी की थी.
मुतालिक को पार्टी में शामिल करके बीजेपी बैकफुट पर आ गई थी. मुतालिक की एंट्री ने पार्टी के भीतर नाराजगी तो पैदा कर ही दी थी, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग बीजेपी पर बरस पड़े थे. मुतालिक ने रविवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार, प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद जोशी और पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी.
समझौते के तहत BJP का चोला मिला मुतालिक को?
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्रमोद मुतालिक की कर्नाटक के कुछ इलाकों में ठीक-ठाक पकड़ बताई जाती है. उन्होंने चार-पांच सीटों पर मुतालिक ने बीजेपी के
खिलाफ भी प्रत्याशी उतारे थे. इससे निबटने के लिए पार्टी की स्थानीय यूनिट ने मुतालिक के सामने प्रस्ताव रखा कि वह अपने उम्मीदवार न उतारें और इसके
बदले पार्टी में शामिल हो जाएं. यह कर्नाटक बीजेपी का फैसला था, जो पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के लिए समस्या बन गया.
बीजेपी से जुड़ने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, मुतालिक ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के मकसद से बीजेपी से जुड़े हैं. प्रमोद मुतालिक उस श्रीराम सेना के प्रमुख हैं जिस पर संस्कृति की रक्षा के नाम पर वैलेंटाइंस डे पर प्रेमी जोड़ों से मारपीट के आरोप हैं.
2009 में पब के बाहर महिलाओं से हुई थी मारपीट
2009 में मैंगलोर में एक पब के बाहर महिलाओं पर हमला किया गया था. बताया जाता है कि इसके पीछे प्रमोद मुतालिक ही थे. इस घटना के बाद प्रमोद ने कहा था
कि भारत में महिलाओं का बार में जाकर शराब पीना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान महिलाओं पर हमले की तस्वीरें कुछ न्यूज चैनलों के कैमरे में कैद हो गई थीं.
चैनलों के टीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा था कि कुछ पुरुष बार के सामने महिलाओं को पकड़कर पीट रहे हैं. जो महिलाएं नीचे गिर गईं थीं, हमलावर उन्हें पैरों से मार रहे थे. हालांकि तब बीजेपी ने कहा था कि उसका श्रीराम सेना से कुछ लेना-देना नहीं है. 2004 में मुतालिक बजरंग दल के संयोजक थे. बताया जाता है कि उनके खिलाफ 45 केस चल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त विरोध
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रमोद मुतालिक की बीजेपी में एंट्री के खिलाफ लिखे कुछ कमेंट्स को रीट्वीट किया है.
Outrageous! 45 pending cases & BJP welcomes him!? Doomed “@IndiaToday: Sri Rama Sene chief Pramod Muthalik joins BJP http://t.co/ZV9im5r7Os”
— Ramona Arena (@ramonasworld) March 23, 2014
Pramod Muthalik who with goons bashed women in Bangalore Pub joins BJP. He will be
'Minister for preservation of Indian Culture' if BJP wins
— Joy (@Joydas) March 23, 2014
आखिरकार मोदी जी के कैबिनेट के लिए महिला एवं बाल कल्याण मंत्रीPramodMutalikके रूप में मिल गया
बीजेपी को ।
@ankitlal @kapsology @parulbajaj
— I support AAP (@sajank7019) March 23, 2014
मुतालिक को बीजेपी में शामिल किए जाने पर ट्विटर पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. इनमें दूसरी पार्टियों के समर्थक शामिल हैं और आम लोग भी.
@narendramodi @BJPRajnathSingh say no to pramod muthalik immediately. ..otherwise I will never vote for
you
— rajesh kumar singh (@rajeshanjuu) March 23,
2014
@narendramodi when you will explain about
Pramod Muthalik? Why such nonsense decision.
— Vinit Srivastva (@vinitsrivastva) March 23, 2014
Pramod Muthalik's induction into BJP manifests the domination of RSS-Narendra Modi on
what's left of a disintegrating BJP; old & fascist
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) March 23, 2014
Pramod Muthalik had his face blackened for opposing valentines day. He has called it
"goondaism" and "a shame on our democracy"
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) February 12, 2010