आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और ‘आप’ के संयोजक केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साथते हुए कहा है कि छोटा बच्चा और ‘अनुभवहीन’ लोग देश नहीं चला सकते.
शहर में मंगलवार देर रात एक होली समारोह को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से रविशंकर ने कहा, ‘देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बदलाव की आवश्यकता है, लेकिन बदलाव में खिचड़ी सरकार के लिए कोई स्थान नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर छोटी पार्टियों की भूमिका के लिए कोई स्थान नहीं है क्योंकि वे राष्ट्र का सार्वभौमिक प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती.’
उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि किसी बच्चे का ड्राइविंग सीट पर बैठना उचित नहीं होगा. राहुल की ओर इशारे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि धर्मगुरु की मर्यादा में रहते हुए उनके लिए किसी के नाम का जिक्र करना ठीक नहीं है.
अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे छोटे राज्य की कक्षा छोड़ कर ऊंची कक्षा में दाखिला लेने का क्या मतलब हो सकता है. नरेंद्र मोदी के नाम का जिक्र होते ही मुस्कराते हुए, उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि देश की सत्ता समझदार, सक्रिय और अनुभवी हाथों में पहुंचे.
उन्होंने कहा कि अगर विदेशों में जमा कालेधन की वापसी हो जाए तो देश के हर व्यक्ति को न सिर्फ तीन-तीन लाख रुपये मिलेंगे बल्कि आगे 15 साल तक भारत की सरकार को किसी तरह का टैक्स लगाने की जरूरत नहीं होगी.