देश में कोरोना का ग्राफ बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अब अलर्ट मोड में आ गई हैं. लिहाजा देश के कई राज्यों में फिर से पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमने कोविड के खतरे को देखते हुए पहले ही तैयारी कर ली थी.
उन्होंने कहा कि हमने ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाया है. वहीं आगामी समय में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए होने वाली रैलियों पर वह बोले कि यह फैसला राज्यों पर छोड़ दिया गया है.
दरअसल हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनावों को टालने के लिए पीएम मोदी और चुनाव आयोग से अपील की थी. इसके बाद ही यह चर्चा तेज होने लगी थी. इस पर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि चुनावों में होने वाली सार्वजनिक रैलियों के फैसले को हमने राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया है, हम सिर्फ एडवाइजरी जारी करते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अब भले ही कोरोना केस बढ़ रहे हैं, लेकिन हमने चार महीने पहले ही तीसरी लहर की तैयारी कर ली थी. सरकार इस खतरे को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए विभिन्न इंतजाम किए जा रहे हैं. इस लिहाज से ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाया गया है.