भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आम आदमी पार्टी के सदस्य कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर वह दोषी पाए गए तो पार्टी और उससे जुड़ी सभी समितियों से इस्तीफा दे देंगे. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया.
'मेरे पीए ने कवि सम्मेलन के पैसे लिए और रसीद दी'
कुमार विश्वास ने दावा किया कि स्टिंग ऑपरेशन करवाने वाले मीडिया सरकार के अनुरंजन झा उनके मित्र हैं. उन्होंने बताया, 'वे अकसर परिवार सहित मेरे घर आते हैं. अनुरंजन झा का बेटा मेरे पैर छूता है. उस दिन भी ऐसा ही हुआ. वह आया और बोला कि उसकी परिचित आएंगी, उन्हें कवि सम्मेलन कराना है. अगले दिन वह आईं. मैंने साधारण मुद्रा में उनसे बात की. उन्होंने कई बार कहा कि शगुन के पैसे हैं, छू ही लीजिए. मैंने कहा मैं पैसे नहीं लूंगा. आप पीए से बात करिए. हां मेरे पीए ने पैसे लिए हैं और बाकायदे लेटर हैड पर लिखकर रसीद दी है.'
'कैश पैसे लेना अपराध है क्या'
कुमार विश्वास ने लेटर हेड पर दी गई वह रसीद भी दिखाई. उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन करने वाला चैनल क्या यह कहना चाहता है कि इस देश में कैश लिया गया पैसा ब्लैकमनी है. खुद को पाक साफ बताते हुए विश्वास ने कहा कि वह हमेशा से आमदनी पर उचित टैक्स देते आएं हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार उन्होंने 11 लाख रुपया टैक्स दिया था और इस बार भी करीब 15 लाख का टैक्स देंगे. उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन के लिए अपनी फीस वह कैश और चेक दोनों तरीकों से लेते हैं और अगर इस देश में कैश से पैसे लेना अपराध है तो आप बताइए मैं आज ही सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा.
सिद्धू की तरह 'ठोको ताली' नहीं कह सकता
कुमार विश्वास ने बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी घसीट लिया. उन्होंने कहा, 'मैं नवजोत सिंह सिद्धू नहीं हूं जो अपना अमृतसर का संसदीय क्षेत्र छोड़कर किसी किसी कॉमेडी शो में 'ठोको ताली' कहता रहूं. मैं कवि हूं, पैसे कमाता हूं, अपनी प्रतिभा से कमाता हूं. पर उन कवियों की तरह नहीं हूं जो सोनिया गांधी के भाषण की स्पेलिंग ठीक करते हैं. मैं बिजनेस क्लास में सफर करता हूं तो रामलीला मैदान में जाकर डंडे भी खाता हूं.'
अकाउंट में है एंट्री, चाहे तो जांच लें
लिए गए पैसों की बाबत कुमार विश्वास ने कहा कि पैसे किसी से छुपाए नहीं गए हैं. अकाउंट में चार्टेड अकाउंट ने एंट्री की है. हमारी पार्टी ने दो सदस्यीय समिति बनाई है संजय सिंह और योगेंद्र यादव की. करप्शन से हम कोई समझौता नहीं करेंगे.
कुमार विश्वास ने कहा कि हमने अनुरंजन झा से रॉ फुटेज मांगी है और उन्होंने 24 घंटे में देने का वादा किया है. लेकिन अब तक नहीं दी. अनुरंजन अगर रॉ फुटेज दें तो उसे यूटयूब पर डालकर देश के सामने रखने को तैयार हूं. अगर इसमें कोई गलती पाई गई तो मैं आम आदमी पार्टी और उससे संबंधित सभी समितियों से इस्तीफा देने और एक आम आदमी की तरह सड़क पर पार्टी का सहयोग करने को तैयार हूं.