एक स्टिंग ऑपरेशन में पैसा लेते कैद हुए बिहार के निबंधन और उत्पाद मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने सोमवार सुबह कहा कि वह इस स्टिंग का सच सामने लाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टिंग सामने आने के बाद रविवार रात अवधेश से इस्तीफा ले लिया था और देर रात ही राजभवन भी भेज दिया था.
बीजेपी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एनडीए से नाता टूटने के बाद मंत्रियों को खुली छूट दे दी गई. मोदी ने उन तीनों नेताओं को भी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है जिन पर आरोप लगे हैं.
अवधेश ने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है. बीजेपी उम्मीदवार मुझसे हार रहा था. यह उसी की साजिश है, जिसका मैं शिकार हो रहा हूं. यह स्टिंग यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इससे पहले जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्टिंग के सामने आने के बाद कुशवाहा से मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया गया है.
His (Awadhesh Kushwaha) resignation has been sent to the Governor's house: Sharad Yadav pic.twitter.com/OMuvixy9wu
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
उन्होंने कहा कि पार्टी पिपरा विधानसभा क्षेत्र से अब दूसरा उम्मीदवार उतारेगी.Party believes that the sting operation is true-Sharad Yadav on Awadhesh Kushwaha pic.twitter.com/ulirEmmTHJ
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015