scorecardresearch
 

दिल्ली चुनावः अगले 24 घंटे के लिए यह है बीजेपी की रणनीति

7 फरवरी को दिल्ली में वोट डाले जाने हैं, लेकिन ओपिनियन पोल के रुझानों से बीजेपी सकते में है. पार्टी आखिरी पल तक वोटरों को लुभाने के रणनीति बना रही है. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, पोलिंग के लिए बीजेपी ने पांच सूत्री एजेंडा तैयार किया है.

Advertisement
X

7 फरवरी को दिल्ली में वोट डाले जाने हैं, लेकिन ओपिनियन पोल के रुझानों से बीजेपी सकते में है. पार्टी आखिरी पल तक वोटरों को लुभाने के रणनीति बना रही है. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, पोलिंग के लिए बीजेपी ने पांच सूत्री एजेंडा तैयार किया है.

Advertisement

अबकी बार, दिलचस्प चुनाव: दिल्ली में कांटे की टक्कर के आसार, थम गया चुनाव प्रचार

1. धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ ज्यादा से ज्यादा मुलाकात की जाए, ताकि आखिरी पल में ये संगठन बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए अपील करें.

2. वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए चार स्तरीय रणनीति. बीजेपी समर्थकों का वोट बेकार न जाए.

3. जिन वोटरों ने अभी तक कुछ तय नहीं किया, उन्हें अपने पक्ष में करना और दूसरी पार्टी के वोटरों को भी प्रभावित करना.

4. वोटर स्लिप के जरिए पार्टी अगले 24 घंटों में हर मतदाता से मुलाकात करेगी.

5. बूथ मैनेजर और पन्ना प्रमुखों के लिए दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में शुक्रवार को बैठक का आयोजन.

Live TV

Advertisement
Advertisement