scorecardresearch
 

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी से पिछड़ गए अरविंद केजरीवाल

कभी सोशल मीडिया पर राज करने वाले अरविंद केजरीवाल अब इसमें पिछड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं टेक्नोलॉजी की वकालत करने वाले नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में छाए हुए हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

कभी सोशल मीडिया पर राज करने वाले अरविंद केजरीवाल अब इसमें पिछड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं टेक्नोलॉजी की वकालत करने वाले नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. अगर कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी की बात करें, तो वे इन दोनों ही प्रतिद्वंद्वियों से कोसों पीछे दिखाई देते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया की ताक़त इन चुनावों में साफ तौर पर देखने को मिल रही है. कोई भी नेता हो या अभिनेता, सोशल मीडिया से दूर नहीं रहना चाहता. ऐसे में सोशल मीडिया में अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ना किसी के लिए अच्छी ख़बर नहीं होगी. सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने वाली फर्म ब्लॉगलर्वर्क्स के मुताबिक़ 10 अप्रैल को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर मोदी को 1 लाख 30 हजार 394 बार मेंशन किया गया, जबकि केजरीवाल को महज 15 हजार 595 बार. ग़ौर करने वाली बात यह है कि इसी दिन दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों समेत देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए.

वहीं 8 अप्रैल को केजरीवाल सोशल मीडिया में मोदी से आगे चल रहे थे. केजरीवाल को इस दिन 64,525 बार मेंशन किया गया, तो मोदी उनसे कुछ ही नंबर पीछे यानी 62,229 पर थे. मंगलवार को ही केजरीवाल को दिल्ली में प्रचार के दौरान थप्पड़ मारा गया था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर रखने वाले मानते हैं कि कभी सोशल मीडिया पर राज करने वाले केजरीवाल अब तब ही सोशल मीडिया पर छाते हैं, जब वो कोई बड़ा बयान देते हैं या उनके साथ कोई अनहोनी हो जाती है.

अब ऐसे में राहुल गांधी का जिक्र नहीं होना तो नाइंसाफी होगी. राहुल अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले वो सोशल मीडिया पर न के बराबर हैं. देश के युवा नेता होने के बावजूद भी राहुल गांधी सोशल मीडिया से नदारद हैं.

सोशल मीडिया पर राजनेताओं के ज़िक्र की तादाद से हालांकि उनकी लोकप्रियता का कोई सीधा संबंध नहीं है. लेकिन पिछले कुछ वक़्त में इन आंकड़ों में जो अंतर आया है, वो सोशल मीडिया को अपनी ताकत बनाने वाली आम आदमी पार्टी और इसके नेता अरविंद केजरीवाल को चिंता में डाल सकता है.

Advertisement
Advertisement