दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी विदेशी चंदे के फंदे में फंसती नजर आ रही है. बीजेपी और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं.
इस बीच इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए केजरीवाल ने कहा है कि यह सियासी साजिश है. किसी भी NRI से चंदा लेना गुनाह नहीं है. पार्टी को चंदा देने वाले लोगों का ब्यौरा AAP की वेबसाइट पर उपलब्ध है. सरकार इसकी जांच करा ले. अरविंद केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा, 'अगर हमारे चंदे में कुछ भी गलत पाया जाता है तो मैं दोगुनी सजा भुगतने को तैयार हूं.'
आपको बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आम आदमी पार्टी पर पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी उसी अमेरिकी नागरिक के पैसे से चल रही है, जो रहता है भारतीय के नाम से. लेकिन देशों में खलबली मचाने के लिए ऐसे लोगों को आर्थिक मदद करता रहता है.
सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों के जवाब में केजरीवाल ने कहा, 'वो बीजेपी की तरफ से बोल रहे हैं. इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं. हमें कभी भी चार लाख डॉलर का चंदा नहीं आया. ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं.'
उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी को बाहर के देशों में रहने वाले एनआरआई से पैसा दिया है. कानून में उनसे चंदा लेना गुनाह नहीं है. जो भारतीय बाहर रह रहें वो पैसा दे सकते हैं. सारे लोगों का ब्यौरा हमारी वेबसाइट पर है.'
यह आरोप लगाया है बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने
सुब्रमण्यम स्वामी ने आम आदमी पार्टी के विदेशी फंडिंग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'अमेरिका में एक फाउंडेशन है. जिसे बेहद ही अमीर और जाना-माना शख्स चलाता है. लोकतंत्र के नाम पर अरब देशों में जो उपद्रव हुआ उसकी फंडिंग भी इसी शख्स ने की थी. उसकी वेबसाइट है Avaaz.org. पर इस साइट से आपको उसके बारे में सारी जानकारियों नहीं मिल सकती. मेरी जानकारी के मुताबिक, उसने 4 लाख डॉलर यानी 2.5 करोड़ रुपये अरविंद केजरीवाल से जुड़े एक संगठन को चंदे के तौर पर दिया था.'