गोमांस को लेकर चल रही राजनीति में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी कूद पड़े हैं. सुशील मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर ट्वीट करके हमला बोला.
हिंदुओं के गोमांस खाने को लेकर विवादित बयान देकर फंसे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को खुद को गौ पालक और बीजेपी को 'कुत्ता पालक' बताया था. खुद को गौ पालक बनाने वाले वाल लालू के बयान पर ही सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू ने चारा घोटाले का कालाधन छिपाने के लिए कुछ गायें पाल रखी हैं.
लालू प्रसाद ने गोसेवा के लिए नहीं, डेयरी व्यवसाय दिखाकर चारा घोटाले का कालाधन
छिपाने के लिए कुछ गायें पाल ली हैं। गो-पालन उनकी आस्था 1/1...
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 7, 2015
सुशील मोदी ने लालू के बेटों और बेटियों को भी इस विवाद में घसीट लिया.
2/1... नहीं, इसलिए गोमांस खाने की बात करते हैं। वे बतायें कि उनके बेटे-बेटियों को गोबर
पाथना और दूध दूहना आता है क्या ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 7, 2015
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी ट्वीट करके लालू प्रसाद और उनके बेटे तेज प्रताप पर हमला बोला. मंगलवार को सुशील मोदी ने भी कहा था कि लालू यादव के बेटे के पास 17 लाख की मोटर साइकिल और बीएमडब्लू गाड़ी है. ये कहीं चारा घोटाले का तो नहीं है?'