बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर पलटवार किया है. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद वोट के लिए गोमांस भी खा सकते हैं. लालू यादव ने अपने बयान से करोड़ों लोगों का अपमान किया है.
लालू प्रसाद वोट के लिए गोमांस भी खा सकते हैं l उन्होंने अपने बयान से करोड़ों गोपालकों का अपमान किया हैl
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 3, 2015
ये कैसे यदुवंशी
सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट कर लालू के यादव वंश का होने पर ही सवाल खड़ा किया और कहा ये कैसे यदुवंशी गोपालक हैं जो गाय का मांस खाने की बात करते हैं?
दिनभर चली बीफ पर बहस
दरअसल, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गोमांस को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं, जो केंद्रीय मंत्री और BJP नेता गिरिराज सिंह को नागवार लगी. इसके बाद गिरिराज ने लालू पर हमला बोलने में थोड़ी भी देर नहीं लगाई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी लालू को आड़े हाथों लिया.
लालू ने कहा था हिंदू भी खाते हैं बीफ
लालू प्रसाद ने कहा कि मांस खाने वाले को इससे क्या फर्क पड़ता है कि वह गाय का मांस खा रहा है या बकरे का? हिंदू भी बीफ खाते हैं. दादरी मामले को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है.
हालांकि लालू ने आगे यह भी जोड़ दिया कि मांस किसी को नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे कई तरह की बीमारियां होती हैं.
People should not eat meat at all, it is a cause of many diseases: Lalu Yadav on being asked about #DadriIncident pic.twitter.com/nxgkEEx3hD
— ANI (@ANI_news) October 3, 2015
अपने शब्द वापस लें लालू: गिरिराज
लालू प्रसाद के बयान के बाद गिरिराज सिंह ने उनसे तुरंत बयान वापस लेने की मांग की. गिरिराज ने ट्वीट करके चेतावनी देते हुए कि कहा कि अगर लालू ने शब्द वापस नहीं लिए, तो इस पर आंदोलन किया जाएगा.
लालू बौरा गये हैं, हिन्दू गौ पालक कभी गाय नहीं खाते. वोट के लिये हिन्दू को बदनाम न करें. शब्द वापिस लें नहीं तो उनके घर से आन्दोलन शुरू कर दूँगा
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 3, 2015
'अपने पिछले काम से ध्यान हटाने में जुटे लालू'
केंद्रीय गृहमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू ने अपने 15 साल के शासन के दौरान जो किया है, उससे ध्यान हटाने के लिए ही वे बीफ का मुद्दा उठा रहे हैं.
Lalu ji is bringing up issues like beef to distract people from his past record and what he did for 15 years in Govt-Rajnath Singh
— ANI (@ANI_news) October 3, 2015
गौरतलब है कि यूपी के दादरी में बीफ की अफवाह के बाद इखलाक नाम के एक शख्स का मर्डर हो गया, जिससे इलाके में तनाव है. अब इस मसले पर जमकर बयानबाजी हो रही है.