बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने अपने सियासी विरोधी नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पुराना गठबंधन तोड़कर बिहार को काफी नुकसान पहुंचाया.
सुशील मोदी ने कहा कि JDU से पुराना गठबंधन टूटने से BJP को तो काफी फायदा हुआ, जबकि बिहार में विकास की रफ्तार धीमी पड़ी और प्रदेश की काफी दुर्दशा हुई. उन्होंने कहा कि नीतीश को लालू और कांग्रेस के आगे सरेंडर करना पड़ा है.
सुशील मोदी ने दावा किया है कि प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं और चुनाव आते-आते NDA के पक्ष में जबरदस्त सुनामी पैदा हो जाएगी. उनसे जब इस बारे में पूछा गया कि ओपिनियन पोल में NDA को थोड़ी-बहुत बढ़त मिलती नजर आ रही है, तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जगह इस गठबंधन के पक्ष में लहर है.
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह लालू प्रसाद और कांग्रेस से हाथ मिलाया, बिहार के लोग इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को जनता खारिज कर देगी.
केंद्र सरकार के पैकेज में बारे में सुशील मोदी ने कहा कि इसने लोगों में उम्मीद जगाई है. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि केंद्र के साथ-साथ बिहार में भी NDA की सरकार बने, जिससे तेज गति से विकास हो सके.