बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने 'DNA विवाद' को लेकर CM नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोला है. नरेंद्र मोदी के विवादित बयान पर सफाई देते हुए सुशील मोदी ने नीतीश से कहा है कि प्रधानमंत्री ने उनके राजनीतिक DNA पर दुख जताया था, जो विश्वासघात से भरा है.
सुशील मोदी ने अपनी चिट्ठी में नीतीश कुमार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. इसमें उन्होंने लिखा है, 'आपने 1994 में लालू प्रसाद को धोखा दिया. बीजेपी ने 17 साल में आपको 2 बार केंद्रीय मंत्री और 3 बार सीएम बनाया, फिर भी आपने नरेंद्र मोदी के बहाने गठबंधन तोड़कर बीजेपी को धोखा दिया...'
अपनी लंबी-चौड़ी चिट्ठी में सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री को लिखा है, 'विश्वासघात का DNA आपका है, बिहार की जनता का नहीं...बिहार के लोगों का DNA तो सादगी और सहजता है.'
गौरतलब है कि बिहार दौरे पर PM मोदी ने नीतीश के DNA पर टिप्पणी की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने बिहार की करोड़ों जनता का अपमान करार दिया था. बुधवार को नीतीश ने ट्विटर पर सवालों के जवाब देते हुए प्रधानमंत्री से अपने शब्द वापस लेने की मांग की थी. इसके जवाब में NDA पहले ही उन्हें चिट्ठी लिख चुकी है.