लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की मुश्किल बढ़ती दिख रही है. अरसे से खामोश बीजेपी की सीनियर नेता सुषमा स्वराज की नाराजगी की खबर है. बताया जा रहा है कि सुषमा ने नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से अलग अलग हुई मुलाकात में सम्मानजनक भूमिका की मांग की है. सुषमा की खामोशी टूटते ही बीजेपी मनुहार में जुट गई है. हालांकि सुषमा स्वराज ने इस खबर को गलत बताया है.
दिल्ली से भोपाल पहुंची बीजेपी की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि जिस तरह उनकी मुलाकात के कयास लगाए जा रहे है वो गलत है. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे से पहले हम सब एक दूसरे से मिलना चाहते थे और ये एक शिष्टाचार भेंट थी. दरअसल ये माना जा रहा है नतीजों से ठीक पहले और दिल्ली में दिग्गज नेताओं की बैठक के दौरान सुषमा का भोपाल में रहना उनकी नाराजगी बता रहा है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा ने कहा, ‘राजनाथ जी और नितिन जी के साथ मुलाकात के बारे में जो कयास लगाए जा रहे है वो बिलकुल गलत हैं नितिन जी और राजनाथ जी मिलने आए थे ये एक शिष्टाचार भेंट थी. चुनाव परिणाम से पहले हम सब मिलना चाहते थे.’
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सुषमा के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. नितिन गडकरी बुधवार की सुबह सुषमा स्वराज के घर पहुंचे थे. उन्होंने सुषमा को मनाने की कोशिश की. गडकरी इस वक्त बीजेपी के संकटमोचक की भूमिका निभा रहे हैं.
सुषमा और गडकरी के बीच हुई मुलाकात से बड़ी खबर सामने आई. सूत्रों के मुताबिक सुषमा ने मांग रखी है कि नई सरकार में उन्हें सम्मानित पद दिया जाए. माना जा रहा है कि नई सरकार में उन्हें कोई बड़ा मंत्रिमंडल दिया जा सकता है.
गडकरी के बाद बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सुषमा स्वराज के घर पहुंचे. दोनों नेताओं के कुछ देर तक बातचीत हुई. गडकरी और राजनाथ की कोशिश है कि सुषमा स्वराज को नई सरकार की गतिविधियों में शामिल किया जाए. सुषमा स्वराज कई दिनों से खामोश हैं. सुषमा स्वराज गांधीनगर के बजाय भोपाल जा रही हैं.
सुषमा ने पकड़ी भोपाल की फ्लाइट
चुनाव नतीजे आने से पहले आज दिल्ली में बीजेपी के आला नेताओं की बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो सरकार में लाल कृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज की क्या भूमिका होगी. इसके बाद बीजेपी के बड़े नेता आज गांधीनगर जा रहे हैं, लेकिन सुषमा ने भोपाल जाने का कार्यक्रम बनाया. राजनाथ, गडकरी, अरुण जेटली और अमित शाह नरेंद्र मोदी से मिलने गांधीनगर के लिए रवाना हो गए. वहीं, सुषमा ने भोपाल की फ्लाइट पकड़ ली.