कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी से अच्छी प्रधानमंत्री होंगी. कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘मेरा मानना है कि मोदी से अच्छी प्रधानमंत्री सुषमा होंगी.'
सिंह ने बताया कि लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता एक ऐसी नेता हैं जो शांत और संयम स्वभाव की हैं, जबकि मोदी में ये गुण नहीं है. उन्होंने कहा कि सुषमा ने अपना राजनीतिक करियर जे पी आंदोलन से शुरू किया था. उस वक्त वह एक छात्रा थीं, लेकिन बाद में बीजेपी में आ गईं. कांग्रेस महासचिव ने बताया कि उनके विचार से एनडीए में सुषमा बीजेपी के सहयोगियों में और अधिक स्वीकार्य होंगी, ठीक जिस प्रकार से अटल बिहारी वाजपेयी थे. सिंह ने कहा कि सुषमा ने लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता की भूमिका बहुत अधिक मर्यादित तरीके से निभाई, यद्यपि उनके नेतृत्व में लोकसभा में सबसे अधिक विघ्न और हंगामे हुए. उन्होंने बताया कि वह सुषमा से उन कई मुद्दों पर सहमत नहीं है, जिन्हें उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उठाए हैं.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सुषमा ने 2009 के लोकसभा चुनावों से पहले जनता से कई वादे किए थे, लेकिन उनमें से अधिकतर वादों को उन्होंने पूरा नहीं किया. सिंह ने आरोप लगाया कि सुषमा ने विदिशा लोकसभा सीट के हर विधानसभा क्षेत्र में उन दो-दो गांवों को गोद लिया है, जहां से उसे सबसे ज्यादा मत मिले थे. लेकिन उन गांवों की स्थिति अभी भी दयनीय बनी हुई है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार विदिशा संसदीय सीट से सुषमा हार जाएंगी, क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों में वहां कुछ भी नहीं किया.