एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार की मानें तो आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने वोटरों को कहा है कि वह सभी पार्टियों की ओर से दी जा रही घूस ले लें, पर वोट आम आदमी पार्टी को दें.
अखबार के मुताबिक, AAP संयोजक ने यह बात सोमवार को अमेठी में कही. बताया जा रहा है कि रानीगंज के शुक्ला बाजार इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव आ गए हैं. वे आपको पैसे ऑफर करेंगे तो उसे ले लेना. यह आपका ही मेहनत से कमाया गया पैसा है जो 2जी और CWG घोटाले में लूट लिया गया था. साड़ी ले लो, कंबल ले लो, सब ले लो. पर उन्हें वोट मत दो. वोट झाड़ू को दो.'
चुनाव आयोग की सतर्कता को देखते हुए केजरीवाल का यह बयान उन्हें मुश्किल में फंसा सकता है. इससे पहले केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार से एक 'गुप्त डील' की है और सोनिया गांधी से वादा किया है कि वह उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच नहीं करवाएंगे.
केजरीवाल बीते दो दिनों से अमेठी में AAP प्रत्याशी कुमार विश्वास का प्रचार कर रहे हैं. अखबार में छपी खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'ऐसा क्यों है कि मुझ पर बीजेपी हमले करवाती है और कुमार विश्वास पर कांग्रेस? क्या आपने कभी कांग्रेस को मोदी पर या बीजेपी को गांधी परिवार के लोगों पर हमला करवाते सुना है? उनकी मिलीभगत है.'
कुमार विश्वास के लिए वोट मांगते हुए केजरीवाल ने कहा, 'चुनाव के बाद, राहुल कभी लौटकर नहीं आएंगे और स्मृति ईरानी दोबारा अपने टीवी सीरियल करने चली जाएंगी.'