दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे अरविंद केजरीवाल ने वोटरों को एक अजीबोगरीब नसीहत दे डाली है. केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वे भले ही बीजेपी और कांग्रेस, दोनों से पैसे ले लें, पर वोट आम आदमी पार्टी को ही दें. केजरीवाल बोले, 'किरण बेदी पैराशूट उम्मीदवार'
दिल्ली में उत्तम नगर के मोहन गार्डन में एक चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम केजरीवाल ने यह बयान दिया. केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों के लोग पैसे देने आएंगे. दोनों पार्टी से पैसा ले लेना, लेकिन वोट झाड़ू पर देना.' उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बीजेपी और कांग्रेस का पैसा लेकर, वोट AAP को देकर, दोनों को 'उल्लू' बनाएं.
केजरीवाल के इस बयान से बीजेपी और कांग्रेस को उन पर जुबानी हमले का एक और मौका मिल गया. कांग्रेस और बीजेपी ने केजरीवाल के बयान की आलोचना की है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने तो केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग जाने की धमकी दी. माकन ने केजरीवाल से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा.
चुनावी गहमागहमी के बीच ऐसा लगता है कि सात फरवरी तक ऐसे और भी कई बयान सुनने को मिल सकते हैं. गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान सात फरवरी को होना है. चुनाव के नतीजे 10 फरवरी को घोषित होंगे.