भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तमिलनाडु, असम और केरल के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी एनडीए के साथी के रूप में चुनाव लड़ रही है. हम राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे.
तमिलनाडु में धारापुरम सीट से एल मुरुगन, कराईकुडी सीट से एच राजा, कन्याकुमारी की नागरपुर सीट से एम गांधी, अर्वा कुर्ची सीट से कर्नाटक कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी के. अन्नामलाई, कोयंबटूर दक्षिण से वनाथी श्रीनिवासन और चेन्नई से फिल्म एक्ट्रेस खुशबू सुंदर को टिकट दिया गया है.
राज्य में बीजेपी NDA के बैनर तले चुनाव लड़ेगी. गठबंधन में बीजेपी के अलावा AIADMK भी है. मौजूदा समय में तमिलनाडु में AIADMK की ही सरकार है.
केरल
वहीं केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 25 सीटें 4 सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी गई है. केरल में बीजेपी का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है.
ई श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, केरल चुनाव में पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे.
राज्य के पार्टी चीफ के सुरेंद्रन दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे- कासरगोड में मंजेश्वर और पथानामथिट्टा में कोन्नी. पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को कंजिरप्पली सीट से और पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस को बीजेपी ने इरिंजलक्कुडा से चुनाव में खड़ा किया है.
पीके कृष्णदास को कट्टाकाड़ा से, सीके पद्मनाभन को धारमाडोम से टिकट दिया गया है. सीके सीएम विजयम के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. सुरेश गोपी को थ्रिसुर से, अब्दुल सलाम को तिरुर से से टिकट दिया गया है.
असम
वहीं असम की लिस्ट को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि असम में बीजेपी 92 सीटों पर और बाकी सीटों पर हमारे साथी दल चुनाव लड़ेंगे. हम तीसरे चरण के चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए. चंद्र मोहन पटौरी धर्मपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
असम में 126 विधानसभा सीटें हैं और इसके लिए तीन चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी. राज्य में बीजेपी का AGP और UPPL के साथ गठबंधन है.