तमिलनाडु में सोमवार को जारी विधानसभा चुनाव में सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन और अजीत कुमार ने वोट डाला. रजनीकांत ने स्टेला मैरिस कॉलेज में वोट डाला, जबकि अजीत कुमार ने पत्नी शालिनी के साथ कुप्पम बीच रोड स्थित एक सरकारी स्कूल पर बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Voting begins in Tamil Nadu, Rajinikanth casts his vote in Chennai's Stella Maris College pic.twitter.com/WNGGG14xoH
— ANI (@ANI_news) May 16, 2016
हासन ने तेय्नाम्पेट में बने कॉर्पोरेशन स्कूल में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हालांकि उन्होंने पहले कहा था कि वह अपनी आगामी त्रिभाषी फिल्म 'शाबाश नायडू' की शूटिंग के कारण शायद वोट न डाल पाएं. हासन के साथ उनकी छोटी बेटी अक्षरा हासन ने भी वोट डाला.
Tamil Nadu assembly polls: Voting underway, Kamal Hasan casts his vote in Chennai. pic.twitter.com/9fJhqDWpAz
— ANI (@ANI_news) May 16, 2016
हालांकि अभिनेता सूर्या अमेरिका में होने के कारण वोट नहीं डाल पाए, जो परिवार के साथ छुट्टियां बिताने वहां गए हैं. एक बयान में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी. इसके अलावा अभिनेता जीवा और विधार्थ समेत फिल्म जगत की अन्य हस्तियों ने भी मतदान किया.