आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल कर दिया. वह राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी ने नामांकन में अपनी शिक्षा 9वीं पास बताई है. तेजस्वी ने 9वीं दिल्ली के आरके पुरम के डीपीएस स्कूल से पास की है. नॉमिनेशन दाखिल करने के दौरान लालू यादव भी उनके साथ मौजूद रहे.
Tejaswi Yadav files his nomination from Raghopur constituency for #BiharPolls. pic.twitter.com/Omw882JFDg
— ANI (@ANI_news) October 3, 2015
प्रोफेशन बिजनेस और क्रिकेटर
तेजस्वी ने अपना प्रोफेशन सामाजिक कार्य, क्रिकेटर और बिजनेस बताया है. उन पर 34 लाख का कर्ज है, जो उन्हें मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से लिया है. उन्होंने बैंक में जमा रकम 17 लाख 90 हजार रुपये बताई है. उनकी कुल संपत्ति 91,52,500 रुपये है.
एक आपराधिक केस भी दर्ज
तेजस्वी के खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है, जिसमें उन्हें दो साल तक की सजा हो सकती है. पटना के सीजेएम कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय कर रखे हैं.
गाड़ी कोई नहीं, 85000 का लैपटॉप है
तेजस्वी के पास कोई गाड़ी नहीं है. उन्होंने अपने पास 85,000 रुपये का लैपटॉप/डेस्कटॉप बताया है. 2.60 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है.