तेलुगू फिल्मों के सितारे अक्कीनेनी नागार्जुन ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से सोमवार शाम अहमदाबाद में मुलाकात की. नागार्जुन कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक घंटे की मुलाकात के बाद नागार्जुन ने कहा, 'मैं चाहूंगा कि मोदी प्रधानमंत्री बनें और विकास के गुजरात मॉडल का प्रसार पूरे देश में करें.'
नागार्जुन ने हालांकि कहा कि उन्होंने अपने या अपनी पत्नी अमला के लिए लोकसभा का टिकट नहीं मांगा और वो राजनीति में नहीं आएंगे.