एक बार फिर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने अपनी संपत्ति लगभग 23 करोड़ रुपये घोषित की है.
तिरुवनंतपुरम से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थरूर ने अपने हलफनामे में कहा है कि वर्ष 2012-2013 में उनकी कुल आमदनी 75,40,650 रुपये हुई.
उन्होंने सोने के जेवर और 32 लाख के अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के अलावा कंपनी शेयर, बान्ड, बैंक खातों और म्यूचुअल फंड में कुल 9.40 करोड़ रुपया निवेश किया है.