scorecardresearch
 

प. बंगालः सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार होंगे नेताजी के पड़पोते चंद्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्रकुमार बोस पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. बोस सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
चंद्र बोस सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे
चंद्र बोस सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्रकुमार बोस बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. बोस सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

स्मृति ईरानी ने किया ऐलान
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में चंद्रकुमार बोस तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.

भवानीपुर सीट पर है ममता बनर्जी का कब्जा
ममता बनर्जी साल 2011 में पश्चिम बंगाल के भवानीपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम बनी थीं. उन्होंने लगभग 35 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज वाममोर्चा सरकार को करारी शिकस्त दी थी.

नेताजी की फाइल सार्वजनिक करवाने में बड़ी भूमिका
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मौत से जुड़ी सरकारी फाइलों को सार्वजनिक करवाने की मुहिम में लंबे समय से लगे चंद्र ने मोदी सरकार में कामयाबी हासिल की. इसके बाद से उनके बीजेपी के साथ लगाव की बात लगातार सामने आ रही थी. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement