बीजेपी की गोवा इकाई के नेता फ्रांसिस डिसूजा ने शनिवार को कहा कि अल्पसंख्यकों के मन में पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी को लेकर शुरू से ही डर समाया हुआ है. कट्टरपंथी नेता के रूप में माने जाने वाले मोदी के बारे में यह पूछे जाने पर कि क्या अल्पसंख्यक उन्हें स्वीकार करेंगे के जवाब में डिसूजा ने कहा, 'अल्पसंख्यकों के मन में भय है, और यह हमेशा बना रहेगा.'
संयोग से डिसूजा उन अल्पसंख्यक नेताओं में से एक हैं जो गोवा में बीजेपी में शुरू में शामिल हुए थे. वे एक दशक से भी पहले पार्टी में आए और उन मुट्ठी भर नेताओं में से आते हैं जिन्होंने पिछले वर्ष गोवा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को पार्टी का प्रचार प्रमुख बनाए जाने पर चिंता जाहिर की थी.
डिसूजा ने कहा, 'खतरा बना हुआ है और मीडिया में इसपर चर्चा भी चल रही है.'