scorecardresearch
 

असम में पहली बार खि‍ला कमल, ये हैं बीजेपी की जीत के 10 बड़े कारण

देश के पूर्वोत्तर हिस्से के प्रमुख राज्य असम में भारतीय जनता पार्टी की पहली बार सरकार बन रही है. दिल्ली और हरियाणा में करारी हार के बाद यह उसके लिए बेहद अहम माना जा रहा है. सर्बानंद सोनोवाल की अगुवाई में बीजेपी की असम जीतने के पीछे कई बड़े कारण रहे हैं. इनमें से प्रमुख 10 कारण हैं

Advertisement
X
असम में बीजेपी के युवा नेतृत्व ने मचाई धूम
असम में बीजेपी के युवा नेतृत्व ने मचाई धूम

Advertisement

देश के पूर्वोत्तर हिस्से के प्रमुख राज्य असम में भारतीय जनता पार्टी की पहली बार सरकार बन रही है. दिल्ली और हरियाणा में करारी हार के बाद यह उसके लिए बेहद अहम माना जा रहा है. पार्टी महासचिव राम माधव ने भी इस जीत को महत्वपूर्ण बताया. सर्बानंद सोनोवाल की अगुवाई में बीजेपी की असम जीतने के पीछे कई बड़े कारण रहे हैं. इनमें से प्रमुख 10 कारण हैं-

1 . बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा
दिल्ली या बिहार की तरह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार स्थानीय नेतृत्व को ओवरटेक करने की भूल नहीं की. स्थानीय नेता सर्बानंद सोनोवाल जैसे नेता ने ही चुनाव प्रचार अभियान को संभाला. प्रदेश के बारे में उनकी गहरी जानकारी और समझ के साथ किए गए काम ने अपना असर दिखाया.

2. बीजेपी में अंतर्कलह का नहीं होना
दिल्ली या बिहार विधानसभा चुनाव की तरह असम में पार्टी में किसी भी तरह के अंतर्कलह की कोई खबर सामने नहीं आई. सर्बानंद सोनोवाल के साथ मिलकर हेमंत विश्वशर्मा ने राज्य भर में चुनाव प्रचार किया. हालांकि उनके बारे में कहा जा रहा था कि वह केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं, लेकिन इसे गलत साबित किया गया.

Advertisement

3. स्थानीय मुद्दों पर रहा बीजेपी का जोर
बीजेपी नेतृत्व ने चुनाव प्रचार अभियान में अपना फोकस स्थानीय मुद्दों पर ही रखा. नेताओं ने गरीबी, बिजली की कमी, विकास और रोजगार के मुद्दे को ही आगे रखकर गोगोई सरकार को घेरने की कोशिश की. पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में असम के मौजूदा दिक्कतों को बताते हुए उसे दूर करने के वादे किए.

4. गोगोई सरकार के प्रति एंटी इनकम्बेंसी
असम में 15 साल से जारी कांग्रेस सरकार के खिलाफ आम लोगों के बीच एंटी इनकम्बेंसी भी काम कर रहा था. प्रचार अभियान में कांग्रेस नेता कुछ नया नहीं कर पाए. लोगों का गुस्सा भड़का और कांग्रेस के रवैए में कोई सुधार न होता देख. बदलाव को ही विकल्प के तौर पर स्वीकार कर लिया.

5. बांग्लादेशी घुसपैठ के मसले का असर
भारत में बांग्लादेशी घुसपैठ का रास्ता बनता जा रहा असम इस वजह से कई बार हिंसक झड़प में फंस चुका है. पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य में बड़ी संख्या में जमें घुसपैठियों से स्थानीय जनता तंग आ चुकी हैं. वहीं स्थानीय जनता ही अल्पसंख्यक बनते जा रहे थे. बीजेपी और उससे जुड़े संगठन लंबे समय से इसे मुद्दा बनाते आ रहे थे. कांग्रेस ने इस ओर से हमेशा अपना फायदा देखा और अपना रुख साफ नहीं किया. इसकी कीमत उसे चुकानी पड़ी. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस पर लगाातार बोलते रहे.

Advertisement

6. बीजेपी का बिग नेट या रेनबो गठबंधन
असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में रेनबो गठबंधन कर बड़े छाते का निर्माण किया था. इसमें बीजेपी, असम गण परिषद, बोडो पीपल फ्रंट के साथ-साथ कई स्थानीय जनजातीय समूहों के दल शामिल थे. लोकसभा चुनावों में सात सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य में एक बड़े दल के रूप में उभरी बीजेपी ने छात्र आंदोलन से निकली और गांवों तक असमिया अस्मिता की बात करने वाले कार्यकर्ताओं से लैस अगप के साथ गठबंधन का फायदा मिला. अगप के साथ ‘अहोम’ जनजाति समूह जुड़ा हुआ है. बोडो पीपल फ्रंट (बीपीएफ) बोडो जनजाति का प्रमुख दल है.

बीते विधानसभा में 12 सदस्य थे. साथ ही बीस से अधिक सीटों पर इनका प्रभाव था. बीजेपी ने राजनीतिक दलों के साथ ही सामाजिक गठबंधन भी किया. इसके प्रदेश के साथ-साथ राभा, मिसिंग, राजबंशी और अन्य जनजातीय समूह भी हैं. मारवाड़ी और हिंदी भाषी क्षेत्र के लोग पहले से ही बीजेपी के लिए वोट करते रहे हैं.

7. कांग्रेस के उम्रदजराज नेतृत्व के मुकाबले युवा बीजेपी
असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व 15 साल से सीएम तरुण गोगोई के हाथ में था. वह काफी उम्रदराज हैं और पीएम मोदी ने अपने भाषणों में इसे मुद्दा भी बनाया था. वहीं बीजेपी का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ सर्वानंद सोनोवाल और कांग्रेस के बागी नेता हिमंत विस्वशर्मा के हाथों में था. दोनों नेताओं ने पूरे राज्य में सैकड़ों जनसभाएं की.

 

Advertisement
8. युवाओं और छात्रों का बदला रुझान
बीते तीन दशकों के असम के राजनीतिक इतिहास में छात्र और युवाओं का साथ पाकर ही किसी भी दल ने सरकार बनाई है. 33 साल की उम्र में छात्र नेता रहे प्रफल्ल महंत असम के मुख्यमंत्री बने थे. उस चुनाव में असम के छात्रों और युवाओं ने अगप का समर्थन किया और कांग्रेस को सत्ता से हटाया .

पिछले चुनावों में राज्य के युवाओं और छात्रों ने हिमंत विस्वशर्मा का साथ दिया और कांग्रेस की सरकार गठित की. इस बार छात्रों और युवाओं में लोकप्रिय राज्य के दोनों बड़े नेता सर्वानंद सोनोवाल और हिमंत विस्वशर्मा एक साथ खड़े हैं और बीजेपी को नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं.

9. लोगों का घर से निकलकर मतदान का फीसदी बढ़ाना
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 80 फीसदी तक मतदान हुआ. बाद के चरणों में भी मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ा. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि मतदान फीसदी का बढ़ना बदलाव का सूचक होता है. असम के चुनाव में यह बात फिर सच साबित हुई.

 

10. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े संगठनों का साथ
अंत में, बीजेपी की जीत में हर बार की तरह यहां भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके समविचारी संगठनों की मदद को बड़े फैक्टर के तौर पर देखा जा रहा है. पूर्वोत्तर में संघ की बड़ी पैठ है. लंबेो समय से ग्रासरूट पर हो रहे उसके काम के बदले लोगों ने उसकी अपेक्षाओं को इस चुनाव में तरजीह दी. संघ के बड़े नेताओं ने इस बीच असम जाकर जमीन तैयार करने में बड़ी मदद की.

 

Advertisement
Advertisement