आम आदमी पार्टी के नेता बेशक हर बात में आम आदमी की बातें करते हों लेकिन सच यह है कि पार्टी में करोड़पतियों की भरमार है. पार्टी ने कम से कम सात सदस्यों को विधानसभा का उम्मीदवार बनाया है जो करोड़पति हैं.
चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में इन उम्मीदवारों ने और गरीब राज पार्टी तथा गरीब आदमी पार्टी के दो उम्मीदवारों ने अपने को करोड़पति बताया है. एक अंग्रेजी अखबार ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.
अखबार के मुताबिक कृष्णा नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एसके बग्गा के पास 7.38 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार किरण बेदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह गोकलपुर के उम्मीदवार फतेह सिंह के पास 7.26 करोड़ रुपये की संपत्ति है जबकि विश्वास नगर से खड़े अतुल गुप्ता के पास 4.3 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
शाहदरा से खड़े राम निवास गोयल के पास 4.38 करोड़ रुपये की संपत्ति है जबकि मुस्तफाबाद से खड़े मुहम्मद युनुस के पास 3.06 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पार्टी के एक और मुस्लिम उम्मीदवार सीलमपुर से खड़े हैं. ये हैं मुहम्मद इशराक़ के पास 2.44 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
गरीब राज पार्टी के उम्मीदवार हरपाल सिंह कुंडलिया के पास 2.46 करोड़ रुपये की संपत्ति है जबकि गरीब आदमी पार्टी के उम्मीदवार राकेश के पास 2.28 करोड़ रुपये की संपत्ति है.