scorecardresearch
 

ये है अबकी बार मोदी सरकार का 'राज'

गुजरात के मुख्‍यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की यूं ही नहीं देश में हवा बनी हुई है. बकायदा इसके पीछे एक टीम है, जो पूरे देश में उनकी जय जयकार करावाने या फिर यूं कहें कि उनकी लहर को बनाने, उसे तेज यही नही बल्कि और तेज करने में जुटी हुई है. इस टीम में जहां दिग्‍गज नेता और ब्‍यूरोक्रेट्स अपने दिमाग से लोगों को परास्‍त कर रहे हैं वहीं तकनीक के जानकार सोशल नेटवर्किंग साइट्स में मोदी का नाम बुलंद किए हुए हैं. आइए मिलते हैं मोदी टीम के उन धुरंधरों से, जिन लोगों ने इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी रखवा दिया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्‍यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की यूं ही नहीं देश में हवा बनी हुई है. बकायदा इसके पीछे एक टीम है, जो पूरे देश में उनकी जय जयकार करावाने या फिर यूं कहें कि उनकी लहर को बनाने, उसे तेज यही नही बल्कि और तेज करने में जुटी हुई है. इस टीम में जहां दिग्‍गज नेता और ब्‍यूरोक्रेट्स अपने दिमाग से लोगों को परास्‍त कर रहे हैं वहीं तकनीक के जानकार सोशल नेटवर्किंग साइट्स में मोदी का नाम बुलंद किए हुए हैं. आइए मिलते हैं मोदी टीम के उन धुरंधरों से, जिन लोगों ने इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी रखवा दिया.

Advertisement

सौरभ पटेल
वडोदरा, जो कि नरेंद्र मोदी का खुद का चुनाव क्षेत्र है, में प्रचार से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की जिम्‍मेदारी इनके खास एनर्जी व पेट्रो केमिकल मंत्री सौरभ पटेल संभालते हैं. पटेल के साथ एक शख्‍स और भी हैं गोपी तलाटी, जो इनके काम में पूरी तरह से मदद करते हैं.

भीखु दलसानिया
ये वो चेहरा है, जो मोदी के सबसे करीब माने जाते हैं. इनके जिम्‍मे है तालमेल का काम. खासकर गुजरात में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ (आरएसएस), पार्टी और गुजरात सरकार के बीच में तालमेल बनाने का काम इनको दिया गया है. इसके अलावा ये संगठन को मजबूत बनाने का काम भी करते हैं.

आनंदी पटेल
गुजरात में नरेंद्र मोदी की गैरहाजिरी में राज्‍य सरकार के दो मंत्री पूरी सरकार की जिम्‍मेदारी संभालते हैं. ये हैं आनंदी पटेल और नितिन पटेल. इसके अलावा मंत्री आनंदी पटेल को पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर की भी जिम्‍मेदारी दी गई है.

Advertisement

यूपी इनके हवाले
मोदी के सबसे खास गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह को इस समय उत्‍तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने की विशेष तौर पर कमान सौंपी गई है. वर्तमान में ये उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी के प्रभारी हैं. इनके अलावा मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, कल्‍याण सिंह और स्‍मृति ईरानी भी यूपी मे बीजेपी की जड़ें मजबूत कर रहे हैं.

मुस्लिमों को ये हैं साधे
गुजरात दंगों के बाद अपनी छवि को सुधारने और मुस्लिमों के दिल में अपने लिए प्‍यार जगाने के लिए मोदी की टीम में मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, शहनवाज सिंह, आसिफा खान और महबूब अली चिश्‍ती शामिल हैं. इसके अलावा पर्दे के पीछे से जफर सुरेशवाला भी मुस्लिम डेवलपमेंट्स के आर्टिकल न्‍यूजपेपर में लिख लिखकर हवा बनाते रहते हैं.

नए वोटरों के लिए तिकड़ी
देश के चुनावों में पहली बार मतदान करने वालों पर मोदी की विशेष नजर रहती है. इन लोगों को साधने की कमान दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन, अमृतसर से बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू (जिन्‍हें इस बार वहां से टिकट नहीं मिला और इनका टिकट अरुण जेटली को दे दिया गया) और अमित शाह को मिली हुई है.

सोशल मीडिया के ये खिलाड़ी
आईटी सेल, सोशल मीडिया का पूरा काम डक्‍टर हीरेन जोशी के हवाले है. मूल रूप से राजस्‍थान के रहने वाले जोशी के ऊपर ही 272 प्‍लस की कमान है. इनके अलावा अरविंद गुप्‍ता, चीफ आईटी सेल बीजेपी दिल्‍ली के नेतृत्‍व में करीब 500 युवा आईटी प्रोफेशनल्‍स और वालंटियर्स मोदी का ट्वीटर, फेसबुक, ब्‍लॉग और मोदी एप्‍स संभाले हुए हैं.

Advertisement

इन पर प्रचार की जिम्‍मेदारी
इसी आईटी टीम के अंडर में एक और टीम आती है, वो है बीजेपी की संवाद टीम. यह हर राज्‍य में अलग-अलग है. इसका काम है Social Media में पार्टी खासकर मोदी का प्रचार करना है. हितेश पांड्या पर मोदी के सभी भाषण, फोटो, ऑडियो, वीडियो प्रेजेंटेशन, न्‍यूज आर्टिकल और न्‍यूज चैनल्‍स को मैनेज करने की जिम्‍मेदारी है.

ऐसे तैयार होती है स्‍पीच
मोदी की स्‍पीच के लिए एक टीम लगातार काम करती रहती है. इसमें तीन डिवीजन हैं. मसलन अगर 60 मिनट की स्‍पीच है तो इसमें 20 मिनट विरोधियों, 20 मिनट स्‍थानीय मुद्दों और 20 मिनट बीजेपी और आखिर मोदी क्‍यों के लिए रखे जाते हैं. एक टीम क्‍या बोलना है, किस टॉपिक पर बोलना है, विरोधियों को क्‍या जवाब देना है प्‍वाइंट तैयार करने का काम करती है. दूसरी टीम मोदी जहां जाने वाले हैं, वहां के स्‍थानीय मुद्दे और वहां की सरकार की ओर से किए गए काम की कमियों के बारे में प्‍वाइंट्स तैयार करती है. तीसरी टीम लोकल मुद्दों को पहचान कर वहां मोदी की जरूरत क्‍या है, उस पर बिंदु जुटाती है.

नायडू फाइनल करते हैं रैलीस्‍थल
नरेंद्र मोदी की रैली किस जगह आयोजित की जाए, इस पर भी गहन मंथन होता है. हर रैलीस्‍थल काफी सोच विचार के बाद ही तय किया जाता है. रैलीस्‍थल फाइनल करने के लिए मोदी टीम और कमेटी के अध्‍यक्ष एम वैकेंया नायडू इस पर काफी माथापच्‍ची करते हैं ताकि इसका अधिक से अधिक पूरे देश में इम्‍पैक्‍ट हो.

Advertisement

पॉलिसी एंड प्‍लानिंग ग्रुप
- हेल्‍थ स्‍पेशलिस्‍ट प्रशांत किशोर उन लोगों को संभालते हैं, जो मोदी के लिए या फिर कहें कि उनके साथ काम करने के लिए अपनी दिलचस्‍पी दिखाते हैं. किशोर मोदी के साथ दिसंबर 2011 से जुड़े हुए हैं.
- मोदी की रैलियों के लिए कंटेट रिसर्च टीम की ओर से पश्चिमी अहमदाबाद में तैयार किया जाता है. इसके लिए इनपुट गांधीनगर से सिटिजंस फॉर एकाउंटेबल गवर्नेंस (कैग) की 250 लोगों की टीम देती है.
- कैग के सबसे जानदार सदस्‍य हैं 28 वर्षीय अनिल हांडा, जो पिछली जुलाई से मोदी के साथ हांगकांग से नौकरी छोड़कर काम कर रहे हैं.
- आईआईटी और आईआईएम प्रोफेशनल्‍स से लैस एक वार रूम अहमदाबाद में तो दूसरा गांधीनगर में है. कैग की वजह से ही मोदी की चाय पर चर्चा का कार्यक्रम लोगों की जुबान पर आया.

ब्‍यूरोक्रैट्स भी रखे पैनी नजर
- के. कैलाशनाथन के हवाले पूरा दक्षिण भारत है, जो यहां की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं और इसे मोदी तक छांटकर पहुंचाते हैं. कैलाशनाथन मुख्‍यमंत्री के चीफ प्रिसिंपल सेक्रेटरी दोबारा नियुक्‍त किए गए हैं.
- कैलाशनाथन इसी पोस्‍ट से रिटायर हुए और उन्‍हें दो साल के लिए दोबारा यह पद सौंपा गया. 1979 बैच के ये अफसर मोदी के करीबियों में से एक हैं.
- गुजरात के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एके शर्मा उत्‍तर प्रदेश और बिहार के चुनावी डाटा मोदी के लिए जुटाते हैं.
- मोदी की पर्सनल टीम में पीएस संजय भावसर, पीएस तन्‍मय मेहता, सीएम के पीआरओ जगदीश ठक्‍कर, पीएस ओम प्रकाश सिंह और पीएस दिनेश सिंह शामिल हैं.
- अहमदाबाद के सीए पंरिदू भगत जो कि काकूभाई के नाम से जाने जाते हैं, इन पर मोदी सबसे ज्‍यादा विश्‍वास करते हैं. भगत आरएसएस से हैं.

Advertisement
Advertisement