scorecardresearch
 

अन्ना हजारे ने AAP कैंडिडेट मेधा पाटकर के समर्थन का ऐलान किया

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मेधा पाटकर का समर्थन करने की घोषणा की है.

Advertisement
X
Anna Hazare
Anna Hazare

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मेधा पाटकर का समर्थन करने की घोषणा की है.

Advertisement

इसके अलावा हजारे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दो उम्मीदवारों को भी अपना समर्थन दिया है. हजारे ने वोटरों से सांप्रदायिक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले उम्मीदवारों को हराने की भी अपील की.

मेधा पाटकर के अलावा हजारे ने स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) के नेता राजू शेट्टी और सदाभाउ खोट को भी समर्थन दिया है. एसएसएस बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन का हिस्सा है. मेधा पाटकर मुंबई उत्तर-पूर्व सीट से जबकि शेट्टी और खोट क्रमश: पश्चिम महाराष्ट्र के हटकानांगाले और माधा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.

हजारे ने अपने गांव रालेगन सिद्धि में कहा कि ये उन कुछ उम्मीदवारों में से हैं जो मजबूत साख वाली पार्टियों की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के आदिवासियों के अधिकारों और झुग्गी- बस्ती में रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए काम करने वाली मेधा पाटकर की तारीफ की.

Advertisement
Advertisement