प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार अगस्ता वेस्टलैंड मामले में चुप्पी तोड़ी है. तमिलनाडु में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री पहली बार हेलीकॉप्टर डील के मुद्दे को उठाया और कहा कि हेलीकॉप्टर डील में चोरी करने वालों को सजा मिलनी चाहिए.
Helicopter mein chori karne walon ko sazaa honi chahiye ki nahi? Kanoonan karwaayi honi chahiye ki nahi?: PM Modi pic.twitter.com/nypqZltf5I
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
प्रधानमंत्री ने जनता से मुखातिब होते हुए सवाल किया कि अगस्ता मामले में जो लोग दोषी हैं उन्हें सजा होनी चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए. मोदी ने कहा, 'हमने इटली देखा भी नहीं, ना ही हम इटली के लोगों से मिले, फिर भी इटली की अदालत ने उन्हें गुनहगार ठहरा दिया, इसमें हम क्या करें?'
Humne toh Italy dekha nahi hai, hum toh Italy mein kisiko jante nhi, hum kabhi Italy ke logo ko mile nahi..(ctd): PM pic.twitter.com/xfcpYUKUP4
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
....lekin phir bhi Italy ki logo ne unhe guneghar bana diya,hum kya kare?: PM Modi in Hosur (Tamil Nadu) #AgustaScam pic.twitter.com/MW6VD7JpgQ
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
केरल में भी गरजे मोदी
इसके पहले प्रधानमंत्री ने केरल में भी चुनावी रैली की, जहां उन्होंने दलित छात्रा से रेप और मर्डर का मुद्दा उठाया. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए केरल सरकार को निशाने पर लिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ
बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा, 'मुझे कार्यकर्ताओं पर गर्व है. जो न तो सरकार में हैं और न ही लेफ्ट की ओर से की जा रही हिंसक घटनाओं से प्रभावित हो रहे, वो जनता की सेवा कर रहे हैं.'