आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि गठबंधन का समय समाप्त हो चुका है और अब वे चुनाव प्रचार अभियान पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
लालू प्रसाद शुक्रवार रात को पटना पहुंचे. वे कांग्रेस के साथ आरजेडी के गठबंधन की बात तय करने के लिए दिल्ली गए थे, लेकिन इस मुद्दे पर अभी कोई निणर्य नहीं लिया गया है. लालू ने पटना पहुंचने के बाद कहा, 'गठबंधन का टाइम बीत चुका है, अब राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरने का समय है.'
लालू को तब बड़ा झटका लगा था, जब रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल हुई. लालू ने स्पष्ट रूप से घोषणा की आरजेडी अपने दम पर आम चुनाव की तैयारी शुरू करेगी. उन्होंने कहा, 'अब कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए बार-बार दिल्ली का चक्कर लगाने का समय नहीं है. मैं अब चुनाव प्रचार अभियान पर ध्यान दूंगा.'
लालू ने यह भी कहा कि दिल्ली जाकर गठबंधन के मुद्दे पर बैठक करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमारी फोन पर बातचीत होती रहेगी.' लालू ने कहा कि उन्हें अब भी कांग्रेस के साथ गठबंधन की उम्मीद है, लेकिन यह भी कहा कि सांप्रदायिक बलों को हराने के लिए गठबंधन करने की जिम्मेदारी अकेले उनकी पार्टी की नहीं है.
लालू के एक करीबी आरजेडी नेता ने बताया कि मधुबनी और पूर्वी चंपारण सीटों को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में समझौता नहीं हो पाया है. हालांकि कांग्रेस बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर आरजेडी के चुनाव लड़ने और 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करने की बात पर सहमत है, लेकिन मधुबनी और पूर्वी चंपारण की सीट पर कांग्रेस की नजर है और आरजेडी अध्यक्ष इसी बात से सदमे में हैं.