पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. नादिया जिले के कृष्णानगर में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हार की कगार पर खड़ी टीएमसी ने अपना होश हवास गवां दिया है.
Parajaye ke kagaar par khadi TMC party apna hosh hawaas kho baithi hai: PM Modi in Krishnanagar,Nadia in West Bengal pic.twitter.com/fz9jVcKFOc
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016
चुनाव आयोग का पूरे विश्व में सम्मान
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि चुनाव आयोग से लड़ रही हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले ही हार मान ली है. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्थान है. पूरे विश्व में इसका सम्मान है. आयोग ने ममता दीदी को उनकी वाणी और व्यवहार के लिए नोटिस भेजा. कानून तो अपना काम करेगा.
Indira Gandhi ki sadasyata 6 saal ke liye gayi thi kyuki unhone sarkar ka durupyog kiya tha. Mamata ji, kanoon kanoon ka kaam karega:PM Modi
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016
कैमरे के सामने बंगाल के भविष्य का सौदा
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपको मालूम है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की सदस्यता छह साल के लिए गई थी. क्योंकि उन्होंने सरकार का दुरुपयोग किया था. आपने भी चुनावी नियमों को खुलेआम तोड़ा है. सरकार का दुरुपयोग किया है. पूरे देश ने टीवी पर देखा कि कैसे बड़े माने जा रहे लोग बंगाल का भविष्य बेचने के लिए कैमरे के सामने सौदा कर रहे हैं. यह रुपयों का लेना-देना नहीं है, बल्कि आपके भविष्य का सौदा है.
Arrey chunaav toh aayenge jaayenge Didi, lekin agar sansthaein toot jaayengi toh desh nahi chal paayga: PM pic.twitter.com/wS7I30iQG4
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016
जनता का दुख देखतीं तो धमकी नहीं देतीं
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी हिस्से का विकास हुए बिना भारत का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर उत्तम कवियों के विचार सुनने को मिलते थे आज वह धरती बम बनाने की फैक्ट्री बन गई है. उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने अगर पांच साल तक जनता का दुख देखा होता तो आज चुनाव आयोग को धमकी नहीं दे रही होतीं. आप आयोग से अपनी बात बतातीं, न कि 19 मई के बाद देख लूंगी की धमकी देतीं.
ममता दीदी भी सिंडिकेट कल्चर का हिस्सा
पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हो या कांग्रेस, इन दोनों दलों का गोत्र एक ही है. इन्हीं दलों के लोगों ने मिलकर बंगाल की यह दुर्दशा कर दी है. उन्होंने कहा कि ममत दीदी भी सिंडिकेट कल्चर की हिस्सा हैं. कोलकाता में विवेकानंद फ्लायओवर केस इसी कल्चर का परिणाम है.
स्वामी आत्मस्थानंद से मिले पीएम मोदी
चुनावी रैली में हिस्सा लेने से पहले रविवार को पीएम मोदी ने रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी आत्मस्थानंद महाराज से मुलाकात की. बुजुर्ग स्वामी आत्मस्थानंद को गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. मिशन के संन्यासियों से पीएम मोदी पहले भी मुलाकात करते रहे हैं.
Kolkata: PM Modi met Swami Atmasthanand Maharaj(Head of Ramakrishna Mission), who is admitted in hosp, earlier today pic.twitter.com/jH6h6ss7Fn
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016