पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने साफ कर दिया है कि ममता बनर्जी की पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. उन्होंने नाम लिए बगैर ममता बनर्जी के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाली.
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'मुझे पार्टी ने विधासभा चुनाव में प्रचार नहीं करने दिया.' उन्होंने कहा, 'मैं आम आदमी के दिमाग की बात कर रहा हूं. अब वक्त बदल चुका हूं. जनता मूर्ख नहीं है. लोग सब कुछ जानते हैं. इसलिए मैं वहीं करूंगा, जो सही होगा.'
पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि सवाल यह है कि हम एक नागरिक और नेता के तौर पर क्या देखते और महसूस करते हैं. त्रिवेदी ने कहा, 'हमारा राष्ट्र एक खूबसूरत देश है, लेकिन ब्यूरोक्रेसी और राजनीति ऐसी नहीं है. ईमानदार लोग शांति से जीवन नहीं जी सकते.'