scorecardresearch
 

पुडुचेरी: इन दिग्गज उम्मीदवारों की चुनावी मैदान में हुई जीत, जानें कौन-कौन हारा?

पुुडुचेरी विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने 30 में से 15 सीटों पर जीत हासिल करने सरकार बनाने की तैयारी कर ली है. इस केंद्र शासित प्रदेश की सत्ता पर काबिज एआईएनआरसी 8 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. पुडुचेरी में सभी पार्टियों ने कई बड़े नामों को उम्मीदवार के तौर पर उतारा था लेकिन कुछ के हाथ हार लगी तो कुछ जीत का जश्न मना रहे हैं.

Advertisement
X
एन. रंगासामी
एन. रंगासामी

Advertisement

पुुडुचेरी विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने 30 में से 15 सीटों पर जीत हासिल करने सरकार बनाने की तैयारी कर ली है. इस केंद्र शासित प्रदेश की सत्ता पर काबिज एआईएनआरसी 8 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. पुडुचेरी में सभी पार्टियों ने कई बड़े नामों को उम्मीदवार के तौर पर उतारा था लेकिन कुछ के हाथ हार लगी तो कुछ जीत का जश्न मना रहे हैं.

बड़े चेहरे जो मना रहे हैं जीत का जश्न
1. पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी ने इंदिरा नगर से जीत दर्ज की है.
2. कांग्रेस ने वी वैतिलिंगिम को कामराज नगर से चुनावी मैदान में उतारा था और उन्होंने पार्टी को 5106 वोटों से जीत दिलाई है. इस सीट पर उन्होंने एआईएडीएमके के पी. गणेशन को हराया.
3. विलेनुर सीट से कांग्रेस के ए. नमाशिवायम ने एआईएनआरसी के उम्मीदवार जयकुमार को 8281 वोटों से हरा दिया है.

Advertisement

एआईएनआरसी के बड़े चेहरे को मिली हार
1. अरियानकुपम सीट पर एआईएनआरसी ने वी सबापति को काफी उम्मीदों के साथ मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर कांग्रेस के टी. जेइमूर्ति को जीत मिली है जबकि दूसरे नंबर पर एआईएडीएमके के डॉ. एम. ए. एस. सुब्रमण्यम रहे.

Advertisement
Advertisement