तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के नतीजों में एक बार फिर अम्मा यानी जे. जयललिता जबरदस्त वापसी कर रही हैं. दूसरे नंबर पर एम. करुणानिधि की पार्टी है. इस बार एआईएडीएमक, डीएमके और एमडीएमके समेत विभिन्न पार्टियों ने अपने कई दावेदार मैदान में उतारे लेकिन किसी के हाथ हार लगी तो किसी ने बाजी मारी है.
एआईएडीएमके प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने डॉ.राधाकृष्णण नगर से चुनाव लड़ा था और डीएमके उम्मीदवार शिमला को 39545 वोटों से हरा दिया है.{mospagebreak}
डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने तिरुवरुर सीट पर 68366 वोटों से जीत दर्ज करते हुए एआईएडीएमके के पन्नीरसेलवम आर. को हरा दिया है.{mospagebreak}
कोलाथुर सीट पर भी डीएमके को जीत हाथ लगी है. करुणानिधि के बेटे एम के स्टालिन ने एआईएडीएमके के जे.सी.डी. प्रभाकर को 37730 वोटों से हराया है.{mospagebreak}
डीएमडीके के विजयकांत उलुनदुरपत सीट से हार गए हैं{mospagebreak}
पेन्नागरम सीट से पीएमके के अंबुमणि रामदौस को हार का सामना करना पड़ा है{mospagebreak}
बीजेपी ने टी. नगर से एच राजा को चुनाव में उतारा लेकिन पार्टी का फैसला गलत साबित हुआ और उन्हें यहां जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है.{mospagebreak}
कोविलपट्टी सीट से एमडीएमके के वाइको को मिली हार{mospagebreak}