scorecardresearch
 

तो 'झारखंड बंद' के बीच CM पद की शपथ लेंगे रघुवर दास?

बीजेपी उपाध्यक्ष रघुवर दास रविवार को विरोध प्रदर्शनों के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उन्हें CM बनाए जाने से आदिवासी संगठन खासे नाराज हैं और उन्होंने शनिवार और रविवार को प्रदेश में बंद बुलाया है.

Advertisement
X
Raghubar Das
Raghubar Das

बीजेपी उपाध्यक्ष रघुवर दास रविवार को विरोध प्रदर्शनों के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. पूर्ण बहुमत से सत्ता में आए बीजेपी गठबंधन ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक गैर-आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. इससे आदिवासी संगठन खासे नाराज हैं और उन्होंने शनिवार और रविवार को प्रदेश में बंद बुलाया है. शनिवार का उनका बंद जारी है और अगर रविवार को भी इसका असर रहा तो यह एक विवादास्पद शपथ ग्रहण समारोह में तब्दील हो सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि झारखंड के 26 आदिवासी संगठन रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. बंद के चलते रांची में धारा 144 लगा दी गई है. हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता और चौकसी बरत रही है. झारखंड के नए CM से जुड़ी 20 खास बातें

दिल्ली में रघुवर दास
वहीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले रघुवर दास शनिवार को दिल्ली पहुंचे. यहां वह अमित शाह और बीजेपी आलाकमान से अपने भावी मंत्रिमंडल और उसकी रूपरेखा पर चर्चा करेंगे. वह शाम तक रांची लौट आएंगे और रविवार को बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में वह अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों संग शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे.

झारखंड के कैबिनेट और गृह सचिव एनएन पांडेय के मुताबिक, प्रधानमंत्री के अलावा अब तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि हो गई है. इसके अलावा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और वरिष्ठ बीजेपी नेता नन्द किशोर यादव भी यहां पहुंचेंगे.

Advertisement
Advertisement