एमसीडी चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी में मचे घमासान का अंत होता नहीं दिखाई दे रहा है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर टिकट बंटवारे को लेकर रोज नए आरोप लगाए जा रहे हैं. शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं ने अजय माकन के विरोध में आवाज बुलंद कर दी है.
शीला दीक्षित सरकार में उद्योग मंत्री रहे मंगत राम सिंघल ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए अजय माकन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मंगत राम सिंघल ने खुलेआम मीडिया के सामने अजय माकन पर टिकट बेचने का आरोप लगाया. सिंघल ने कांग्रेस आलाकमान से अजय माकन को हटाने की मांग की है.
मंगत राम सिंघल एक समय शीला दीक्षित गुट के काफी प्रभावशाली नेता रहे हैं. मंगत राम सिंघल से पहले भी दिल्ली के कई कद्दावर नेताओं और पूर्व मंत्रियों ने अजय माकन के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं. एके वालिया, हारुन यूसुफ, अमरिंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित जैसे कुछ बड़े नाम हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वह अजय माकन के काम करने के तरीके से नाराज चल रहे हैं.
इस बार एमसीडी टिकट बंटवारे में कोई भी पार्टी घमासान से बच नहीं पाई है. कांग्रेस के अलावा बीजेपी और आम आदमी पार्टी को भी टिकट बंटवारे के मामले में काफी मुश्किल आई. हर पार्टी में कई बागी प्रत्याशी खड़े हो गए हैं. बीजेपी ने तो बिल्कुल नए युवा चेहरों को टिकट दिया है और पुरानों का टिकट काट दिया है.