बिहार में चुनावी नतीजों से पहले सबकी धड़कनें तेज हैं. हालांकि नेता लोग इससे मना कर रहे हैं. यही सवाल जब लालू प्रसाद के परिवार से किया गया तो सबने एक सुर में कहा कि न धड़कन तेज है और न ही कोई चिंता है.
लालू आत्मविश्वास से लबरेज हैं. उन्होंने दावा किया कि हम 190 सीटें जीतेंगे.
लालू ने कहा कि टीवी चैनल कन्फ्यूज हो सकते हैं, पर हम कन्फ्यूज नहीं हैं. चाणक्य की सब चालाकी कल निकल जाएगी.
तेज प्रताप बोले- हर स्थिति के लिए तैयार
लालू के इस दावे पर जब उनके बेटे तेज प्रताप से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लालूजी सही बोले हैं. महागठबंधन 190 सीटें जीत रहा है.' हालांकि तेज प्रताप का आत्मविश्वास उनके इस जवाब से समझा जा सकता है. जब उनसे पूछा गया कि वह हताश तो नहीं हैं, उन्होंने कहा- हताश विपक्षी हैं. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं.
राबड़ी बोलीं- हारी तो इंदिरा गांधी भी थी
राबड़ी देवी ने भी कहा कि उनकी धड़कनें तेज नहीं हैं. न ही उन्हें कोई चिंता है. एग्जिट पोल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये कभी सही होते हैं और कभी गलत. हार-जीत तो होती ही है. हारी तो इंदिरा गांधी भी थीं. दो लोग फील्ड में उतरते हैं तो एक तो हारता ही है. एग्जिट पोल में दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.