scorecardresearch
 

'नीच राजनीति' वाली टिप्पणी के लिए प्रियंका के खिलाफ दो केस दर्ज

नरेंद्र मोदी की राजनीति को 'नीच' बताकर प्रियंका गांधी कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. बिहार बीजेपी के दो नेताओं ने इस टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ बुधवार को दो अलग-अलग मामले दायर किए.

Advertisement
X
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

नरेंद्र मोदी की राजनीति को 'नीच' बताकर प्रियंका गांधी कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. बिहार बीजेपी के दो नेताओं ने इस टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ बुधवार को दो अलग-अलग मामले दायर किए.

Advertisement

प्रदेश बीजेपी महासचिव सूरजनंदन मेहता ने पटना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमाकांत यादव की अदालत में मामला दायर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियंका की टिप्पणी समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देगी और इससे शांति भंग होगी. अदालत के सूत्रों ने बताया कि मामले पर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है.

मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए), 153 (बी), 171 (जी), 500 और 504 के तहत दायर किया गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि प्रियंका ने मोदी का अपमान किया है क्योंकि वह पिछड़ी जाति से आते हैं. कांग्रेस ने इस आरोप से इनकार किया और कहा है कि वह केवल उनके निचले स्तर की राजनीति का उल्लेख कर रही थीं.

प्रियंका के खिलाफ एक अन्य मामला दरभंगा की एक अदालत में दायर किया गया है. बीजेपी निषाद समुदाय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख अर्जुन साहनी ने दरभंगा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र पांडेय की अदालत में प्रियंका के खिलाफ इसी आरोप में एक मामला दायर किया. इस मामले की सुनवाई भी गुरुवार को होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement