scorecardresearch
 

पं. बंगाल: बर्दवान में CPM के दो कार्यकर्ताओं की हत्या

पश्चिम बंगाल के बर्दवान के खंडघोष विधानसभा सीट के लोधना में मतदान के बाद हुई हिंसा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या कर दी.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल के बर्दवान के खंडघोष विधानसभा सीट के लोधना में मतदान के बाद हुई हिंसा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि सीपीएम के पोलिंग एजेंट एसके फजल हक (56) और बूखीराम (56) पर गुरुवार रात आठ बजे के करीब सशस्त्र लोगों ने लाठियों और लोहे की छड़ों से उस समय हमला किया जब वे घर लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों के बाद उनकी मौत हो गई. सीपीएम के जोनल कमेटी के सचिव देशबंधु हाजरा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दोनों कार्यकर्ताओं पर हमला किया था.

तृणमूल के प्रखंड अध्यक्ष और जिले के गलसी विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी आलोक माझी ने आरोपों का खंडन किया है. यह विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण बर्दवान के अन्तर्गत आता है जहां गुरुवार को मतदान हुआ था.

Advertisement
Advertisement