पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मच्छलंदपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कथित तौर पर कार्टून वाला पोस्टर लगाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्टून वाले पोस्टर क्षेत्र में लगे मिले थे, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस नेता और खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योतिर्प्रिय मलिक ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई.
मलिक ने आरोप लगाया कि दोनों एसएफआई के कार्यकर्ता थे. पुलिस ने बताया कि दोनों ने मच्छलंदपुर चौकी में यह स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया कि यह उनके दिमाग की उपज थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच कर रहे हैं.’