AAP नेता अरविंद केजरीवाल के मुंबई दौरे से भड़क गए हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे. गुस्सा ऐसा की पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में संपादकीय लिखकर केजरीवाल को जमकर खरी खोटी सुनाई.
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल की जीत एक हादसा थी. वे मुंबई में आकर नाटक कर रहे हैं पर यहां की जनता उन्हें इस नाटक के लिए भीख नहीं देने वाली. केजरीवाल को नसीहत देते हुए उद्धव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हुल्लड़ मचाने की जुर्रत ना करें क्योंकि मुंबईकरों का गुस्सा खतरनाक है.
'आप का फ्लॉप शो;' के शीर्षक से छपे इस संपादकीय में उद्धव ठाकरे ने लिखा है, 'केजरीवाल अपनी पार्टी के प्रचार के लिए मुंबई आए और हमेशा की तरह नाटक व एकांकी प्रस्तुत करके चले गए. उनके नाटक की परेशानी जनता को झेलनी पड़ी. इसके कारण जनता काफी भड़क उठी. वोट मांगने के लिए इस तरह के नाटक करने की जरूरत है क्या?'
केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने लिखा है, 'केजरीवाल की पार्टी को दिल्ली में जो सफलता मिली वह एक दुर्घटना थी और केजरीवाल ने जिस तरह स्वयं की सरकार गिराई वह आत्महत्या थी. अर्थात पलायनवाद था. मुंबई में बुधवार के दिन जिस तरह का नाटक उन्होंने किया, उस तरह की नाटकशाला वह दिल्ली में भी चलाते हैं. अर्थात ऑटो रिक्शा, बस, ट्रेन की यात्रा, झोपड़पट्टियों की पदयात्रा वगैरह सबकुछ उन्होंने किया है. मुंबई में भी उसी स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके लोगों को जमा करने की कोशिश की, लेकिन उनके नाटक का पहला शो शुरू होते ही फ्लॉप हो गया.'