शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के इस दावे का कि उन्होंने बीजेपी नीत एनडीए में एनसीपी का प्रवेश रोक दिया था, को मंगलवार को एनसीपी प्रमुख एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने 'वर्ष का सबसे बड़ा चुटकुला' बताया.
एनसीपी ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे बयान पर कहा, 'मैं समझता हूं कि यह इस वर्ष का सबसे बड़ा चुटकुला है. यह हताशा में कहा गया है.'पवार ने कहा कि वे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को जानते हैं.
अपनी तीखी प्रतिक्रिया में पवार ने कहा, 'वे परिपक्व व्यक्ति हैं. मुझे खेद है कि जिसने पार्टी की जिम्मेदारी ली है वह इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहा है. उनके सोचने का यही स्तर है, जिससे पार्टी दिन-ब-दिन रसातल में जा रही है.'
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता और इसीलिए उन्हें गंभीरता से लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता.