कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल के खिलाफ बीजेपी ने उम्मीदवार तय कर लिए हैं, समझा जाता है कि बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती रायबरेली से सोनिया के खिलाफ लड़ेंगी जबकि टीवी स्टार स्मृति ईरानी राहुल गांघी से मुकाबला करेंगी.
अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने यह खबर दी है. पत्र के मुताबिक शुक्रवार को इसकी घोषणा हो सकती है. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के लखनऊ से लौटने के बाद वह इस बारे में विधिवत जानकारी देंगे.
लेकिन यहां समस्या यह है कि उमा भारती ने झांसी से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. ऐसी हालत में वहां पिछड़ी जाति के किसी उम्मीदवार को खड़ा किया जा सकता है. लेकिन यह उमा भारती पर निर्भर करता है कि वह इस हाई प्रोफाइल मुकाबले के लिए तैयार हैं या नहीं.
अगर उमा भारती रायबरेली से लड़ती हैं तो यह दूसरा मौका होगा जब बीजेपी का कोई बड़ा नेता सोनिया गांधी को टक्कर देगा. इसके पहले सुषमा स्वराज 1999 में बेल्लारी में उनके खिलाफ खड़ी हुई थीं. उस चुनाव में सोनिया गांधी जीत तो गई थीं लेकिन सुषमा स्वराज ने उन्हें जबर्दस्त टक्कर दी थी.
बीजेपी ने 1996 में रायबरेली की सीट जीती थी. लेकिन 1999 में कांग्रेस के सतीश शर्मा ने यह सीट जीत ली. अमेठी से राजीव गांधी लड़ते थे. उन्होंने 1984 में अपने छोटे भाई की पत्नी मेनका गांधी को और 1989 में महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को हराया था.