scorecardresearch
 

अमृतसर: चुनाव करीब आते ही जुबानी जंग तेज

चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे अमृतसर में नेताओं के बीच हाई वोल्टेज जुबानी जंग तेज हो गई है. कोई किसी को गुंडा कह रहा है तो कोई गर्दन मरोड़ने की बात कर रहा है.

Advertisement
X
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे अमृतसर में नेताओं के बीच हाई वोल्टेज जुबानी जंग तेज हो गई है. कोई किसी को गुंडा कह रहा है तो कोई गर्दन मरोड़ने की बात कर रहा है.

Advertisement

पंजाब के कैबिनेट मंत्री विक्रम मजीठिया ने कहा, 'चाहें तो कैप्टन अमरिंदर 10 की जगह 44 एमएलए मजीठा में लगा दें, हम उनको रोटी भी खिलाएंगे और सत्कार भी करेंगे, पर अगर किसी ने पंगा लिया तो उसकी गरदन भी दबा देंगे'. वैसे भाषा के इस्तेमाल के मामले में कैप्टन साहब भी कहां पीछे रहते, उन्होंने भी तुरंत जवाबी हमला बोलते हुए, विक्रम मजीठिया को गुंडा तक कह डाला और चुनौती भी दे दी कि जल्दी वो मजीठा भी जाएंगे और फिर उनकी दादागिरी को भी देखेंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'इसने तो विधानसभा में मेरा सर कलम करने की बात भी कही थी. मैं इससे डरता नहीं हूं'. कैप्टन साहब ने बीजेपी कैंडिडेट अरुण जेटली को भी खुली बहस की चुनौती दे डाली और कहा, 'अगर जेटली में दम है तो सामने आकर अमृतसर और पंजाब के मसले पर बहस करें, लेकिन मुझे पता है ये डरपोक हैं और इनमें बहस करने की हिम्मत नहीं है'.

Advertisement
Advertisement