बिहार चुनाव में एनडीए की घटक आरएलएसपी ने 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची सोमवार को जारी कर दी है. हालांकि पार्टी ने बीजेपी से नाराजगी भी जताई है. पार्टी ने कहा कि उनके साथ मीनापुर की सीट को लेकर वादा खिलाफी हुई है और वह इसकी शिकायत अमित शाह से करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी को एनडीए में सीट बंटवारे के तहत 23 सीटें मिली हैं. पार्टी ने कहा कि वह बाकी बचे 6 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची में बाद जारी करेगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'बीजेपी ने हमसे वादा किया था वो मुजफ्फरपुर की मीनापुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहां से हम अपना प्रत्याशी उतारना चाहते थे. बीजेपी ने कहा कि वहां उनका विधायक है और वह उन्हीं को टिकट देंगे, लेकिन कल उन्होंने वह सीट किसी और को दे दी.' कुशवाहा ने कहा कि वह बीजेपी के इस रवैए से नाराज हैं और अमित शाह से इसकी शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा, 'गठबंधन में कुछ समस्याएं हैं, लेकिन हम अभी भी एनडीए के साथ हैं.'
टिकट नहीं मिलने पर बवाल
इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज आरएलएसपी नेता अशोक गुप्ता ने जमकर बवाल काटा. जैसे ही उपेंद्र कुशवाहा ने बोलना शुरू किया वह मंच की ओर बढ़े और रोने लगे. यही नहीं, जब लोग उन्हें हटाने आए तो वह जमीन पर ही लोट गए.
RLSP's Ashok Gupta cries & throws a tantrum after being denied a ticket for #BiharPolls by the party. pic.twitter.com/ZwHxngOAQN
— ANI (@ANI_news) September 21, 2015
अशोक गुप्ता मोतिहारी के नरकटियागंज से टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उनकी जगह किसी और को मौका दिया है. अशोक गुप्ता का आरोप है कि नरकटियागंज से पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा के रिश्तेदार को टिकट दिया है, जबकि वह उनसे ज्यादा काबिल नेता हैं.