scorecardresearch
 

रोहतक में अरविंद केजरीवाल की कार पर अज्ञात लोगों ने लोहे की छड़ से किया हमला

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार पर हरियाणा के रोहतक में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार केजरीवाल की कार का इस्तेमाल कर रहे थे.

Advertisement
X
File Photo: केजरीवाल की कार
File Photo: केजरीवाल की कार

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार पर हरियाणा के रोहतक में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. यह कार अरविंद केजरीवाल की है जिसे यहां के कैंडिडेट अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे थे.

Advertisement

पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि नीले रंग की वैगन आर कार पर उस समय हमला किया गया जब उसे पार्टी के एक सदस्य और रोहतक के नेता चला रहे थे. कार का इस्तेमाल रोहतक से पार्टी के उम्मीदवार नवीन जयहिंद द्वारा चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है क्योंकि उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है.

हालांकि हमले के समय नवीन कार में नहीं थे. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने कार के चालक को रुकने का इशारा किया. आप समर्थकों द्वारा बात किए जाने का अनुमान लगाकर चालक ने कार को रोक दिया, लेकिन जैसे ही कार रुकी दो लोगों ने लोहे की छड़ से उसकी विंडस्क्रीन तोड़ दिया और भाग गए.

इस संबंध में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गयी है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. नवीन रोहतक से दो बार के सांसद और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा के मुकाबले में हैं.

Advertisement
Advertisement