scorecardresearch
 

गिरिराज सिंह ने कहा- लालू के बेटों को हार कर चुकानी होगी साजिशों की कीमत

अपने बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद दलितों के आरक्षण को पांच फीसदी घटाने की साजिश रच रहे हैं.

Advertisement
X

अपने बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद दलितों के आरक्षण को पांच फीसदी घटाने की साजिश रच रहे हैं.

Advertisement
मंगलवार सुबह किए गए ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा कि लालू यादव यादव जो साजिश रच रहे हैं उसकी कीमत उनके बेटों को चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि गौपालक को गोमांस खिलाना , अगड़ों को गाली देना, हिंदू पिछड़ों, EBC और दलितों के आरक्षण को पांच फीसदी घटाने की साजिश रच रहे आरजेडी प्रमुख को यह काफी महंगा पड़ेगा. साथ ही गिरिराज ने यह भी कहा कि लालू के इस काम की कीमत उनके बेटों को चुनाव हारकर चुकानी पड़ेगी.

 

बता दें कि इसके भी गिरिराज ने लालू पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर जवानी में लालूजी बधिया करा लिए होते तो आज जनसंख्या कुछ कम होती. यही नहीं, गिरिराज ने नीतीश पर टिप्पणी करते हुए उन्हें डायवोर्सी दूल्हा करार दिया था. उन्होंने कहा था- लालूजी कहते हैं दूल्हा खोज लिए हैं. ऐसा दूल्हा खोजे हैं जो पहले से ही डायवोर्सी है.

Advertisement
Advertisement