केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम पर ध्यान दिए बगैर केंद्र सरकार असम के विकास के लिए लगातार काम करती रहेगी. हालांकि मंत्री ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य दोनों में एक ही पार्टी की सरकार रहेगी, तो राज्य में आने वाले अवैध प्रवासियों के मुद्दे का बेहतर समाधान हो सकता है.
विकास के साथ कोई राजनीति नहीं
केंद्रीय परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री ने कहा, ‘यहां तक कि अगर बीजेपी हार जाती है और कांग्रेस सत्ता में आती है, तब भी हम असम में लगातार बुनियादी ढांचे का विकास करेंगे. विकास के साथ कोई राजनीति नहीं होगी. हाल ही में मैंने बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए पैकेज की घोषणा की थी.’
वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सरकार बनाने में असफल रहती है, तो क्या असम में बुनियादी विकास पर केंद्र का समर्थन लगातार जारी रहेगा.
अगले पांच सालों में विकास का दावा
गडकरी ने दावा किया, ‘मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पिछले 50-60 सालों में किये गए कामों तुलना में अधिक काम अगले पांच सालों में करेंगे. पिछले 60 सालों में, कांग्रेस को असम का विकास करने का मौका मिला. स्वतंत्रता के दौरान, असम का देश में पांचवा स्थान था और अब यह देश का चौथा गरीब राज्य है.'
ग्वालपाड़ा में गडकरी की रैली
गडकरी ने बुधवार को असम के ग्वालपाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी उसके कार्यकर्ताओं की पार्टी है. गडकरी ने कहा, 'मैं एक साधारण किसान परिवार से हूं. मेरे माता-पिता में से कोई भी विधायक नहीं था.'
Union Minister Nitin Gadkari addressed a rally in Goalpara, Assam. pic.twitter.com/pJR4Jceyuv
— ANI (@ANI_news) April 6, 2016